दोस्तों अगर आपको भी नदी नालों और झीलों में कूद कर नहाने का शौक है तो जरा संभल के क्योंकि ये खतरनाक हो सकता है क्योंकि पानी में कई ऐसे जीव होते हैं जो हमारे लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं और आज हम एक ऐसे ही जीव के बारे में जानेंगे।
आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे "लैम्प्रीज" के बारे में और जानेंगे कि "क्या हो अगर आप लैम्प्रीज से भरे पूल में कूद जाएं | Kya ho Agar Aap Lamprey se Bhare Pool Me kud jayen" क्या ये हमारे लिए जानलेवा हो सकता है?
![]() |
क्या हो अगर आप लैम्प्रीज से भरे पूल में कूद जाएं? |
इसलिए अब जब भी किसी पूल में जाएं तो पहले देख ले की कही ये ख़ून-चूसने वाली लैम्प्रीज से भरा हुआ तो नहीं है।
क्या है लैम्प्रीज और क्यों है ये खतरनाक
पहली नज़र में आप इस पतली-सी बिना कांटों वाली मछली को एक ईल जैसा समझने की भूल कर सकते हैं। लेकिन लैम्प्री के पास एक अलग-सा फनल जैसा मुंह होता है जो दूसरी मछलियों के मांस में घुसकर उनका ख़ून और दूसरे फ्लूइड्स चूसने में काम आने वाले दांतों से भरा होता है।
मीठे और खारे पानी में पाई जाने वाली लैम्प्री की 31 अलग अलग स्पिशीस में से कुछ अपने जीवन की शुरुआत फिल्टर फीडर्स के तौर पर करती हैं। इसका मतलब कि इन्हें अपना खाना आस-पास के पानी से फ़िल्टर होकर निकले पार्टिकल्स से मिलता है। बड़े होने पर एक मांसाहारी पैरासाइट यानी परजीवी की तरह रहने लगती हैं। ये बड़े समुद्री जानवरों का शिकार करती हैं। यहां तक कि शार्क्स का भी।
क्या हो अगर आप लैम्प्रीज से भरे पूल में कूद जाएं
आपकी क़िस्मत ख़राब है क्योंकि ये लैम्प्रीज़ खून की प्यासी हैं। जब आप पानी में कूदते हैं आपका लैम्प्रीज़ को देखकर पहला ख़याल हो सकता है कि ये कितनी ख़ूबसूरत हैं। किस तरह से इनका काला और नीला रंग इनके पेट के पास आकर हल्के रंगों में बदल जाता है। और इनकी चीकनी बिना कांटों वाली स्किन देखने में कितनी कोमल लगती है।
लेकिन जो अगली चीज़ आप देखेंगे वो किसी बुरे सपने से कम नहीं होगी। इनके छोटे पैने दांतों के 11 या 12 कंसेंट्रिक सर्कल्स यानी एक केंद्र पर बने गोलों से भरा मुंह सीधा आपकी तरफ़ बढ़ रहा होगा। साथ ही, एक जीभ जिसकी बनावट एक सैंडपेपर जैसी खुरदरी होगी।
आप इतनी तेज़ी से तैर कर इनसे दूर नहीं जा सकेंगे। इनके सक्शन-कप जैसे मुंह आपकी बॉडी के अलग-अलग हिस्सों पर चिपक जाएंगे। और आप पर इनकी पकड़ काफ़ी मज़बूत होगी। लगभग ऐसा जैसे वो कई छोटे वैक्यूम ट्यूब्स हों, वो भी दांतों के साथ।
ये छोटे दांत आपकी स्किन के अंदर घुस जाएंगे और लैम्प्रीज़ आपका ख़ून चूसने लगेंगी। बिल्कुल मच्छरों की ही तरह, इस दौरान, इनके थूक में मौजूद एंटीकोऐग्युलेंट आपके ख़ून को क्लॉट होने से रोकता रहेगा।
आप इन्हें अपनी बॉडी से खींच कर अलग नहीं कर पाएंगे। इनके पैने दांत आपके मांस को पीस रहे होंगे। अगर इन्हें ज़्यादा समय मिल जाता है, तो ये आपको खाते-खाते आपकी हड्डियों तक पहुंच जाएंगी। इस प्वाइंट पर आप घबराने लगेंगे। समुद्री लैंप्रीज़ जिन मछलियों पर हमला करती हैं उनमें से 85 परसेंट से ज़्यादा हद से ज़्यादा ख़ून बह जाने से या इंफेक्शन से मर जाती हैं।
जानलेवा है ये लैम्प्रीज
हमारे बॉडी में लगभग 5 लीटर ख़ून होता है आप सिर्फ़ तभी ज़िंदा बच सकते हैं जब कुछ ही लैंप्रीज़ आप पर चिपकी हों। लेकिन इस भयानक पूल में, जिससे आप भाग भी नहीं सकते, सैकड़ों लैम्प्रीज़ होने वाली हैं।
अगर ऐसी 90 मछलियां 24 घंटों के लिए आप पर चिपक जाती हैं, तो आप इतना ख़ून बहा चुके होंगे कि आपकी जान चली जाएगी। मतलब अगर आप इससे पहले ही डूबने से नहीं मरते तो।
लैम्प्रीज से खुद को कैसे बचाएं
अगर कई लैम्प्रीज़ अब भी आप पर चिपकी हों तो मैं ये सलाह नहीं दूंगा कि आप इन्हें खींच कर दो टुकड़े कर दें। ऐसा करने पर भी आपकी बॉडी पर ख़ून चूसते टुकड़े लगे रह जाएंगे। बल्कि, लैम्प्रीज़ को अपनी स्किन से डराकर हटाने के लिए आग का इस्तेमाल करें। माचिस नहीं है तो आप पानी के बाहर इनका दम घुटने का भी इंतज़ार कर सकते हैं।
लैम्प्रीज के हमले का परीणाम
इस लैम्प्री के हमले से ज़िंदा बचना कोई मज़ेदार चीज़ नहीं होगी। आपको अपनी बॉडी पर बड़े गोल घाव मिलेंगे। इनमें खुजली होगी। जिसका क्रेडिट जाता है हिस्टामाइन को जो कि लैम्प्री के थूक में मौजूद एंटीकोऐग्युलेंट के रिएक्शन के तौर पर आपकी बॉडी में से रिलीज़ होता है।
लैम्प्रीज को खाया भी जाता है
शायद अब आपको देखने में बुरी लग रही हों, पर कई लोग इन्हें काफ़ी टेस्ट लेकर खाते हैं। एक छोटी-सी डिनर पार्टी रख लें और अपने दोस्तों को थोड़ी कुरकुरी भुनी लैम्प्री खिलाएं या तली हुई लैम्प्री की कोई डिश बना लें।
दोस्तो आज का ये पोस्ट "क्या हो अगर आप लैम्प्रीज से भरे पूल में कूद जाएं | Kya ho Agar Aap Lamprey se Bhare Pool Me kud jayen" आपको कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बताएं।
0 Comments